Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायTeghra Development Struggle Committee Aims for Progress

तेघड़ा के विकास के लिए मिलकर करेंगे काम

तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विकास के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। लोक गायक सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि समिति के सदस्य लोगों को जागरूक करेंगे। पूर्व डीएसपी सुनील कुंवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 3 Nov 2024 07:15 PM
share Share

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता एक साथ मिलकर तेघड़ा के विकास के लिए संघर्ष करेंगे। विकास को लेकर लेकर तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की बैठक में लोक गायक सच्चिदानंद पाठक ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य मशाल का काम कर रहे हैं। ये लोगों को जगाए रखते हैं। पूर्व डीएसपी सुनील कुंवर ने कहा कि यहां के नेताओं व जन प्रतिनिधियों ने तेघड़ा को लगातार उपेक्षित किया है। अगले चुनाव में टिकटों के दावेदारों को मजबूर कर देंगे कि जो तेघड़ा के मुद्दे को उठाएगा, जनता उसी को वोट देगी। समिति के। संयोजक शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि स्टेशन पर हो रहे निर्माण समिति के संघर्ष का परिणाम है। इसी तरह कई और जन समस्याओं को लेकर लगातार आन्दोलन और प्रदर्शन किया जाता रहेगा। अध्यक्षता तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने की। संचालन समिति के सचिव पवन कुमार ठाकुर ने किया। मौके पर मदनमोहन सिंह गांधी, रामप्रवेश सिंह, डॉ. मनीष चौधरी, पूर्व एचएम रामकिंकर सिंह, उपेन्द्र प्रसाद मेहता, महेन्द्र कुंवर, रमेश सिंह, महेश सिंह, रंजीत कुंवर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें