सबके सार्थक प्रयास से होगा तेघड़ा का अपेक्षित विकास: खेलमंत्री
तेघड़ा विकास संघर्ष समिति ने खेलमंत्री सुरेन्द्र मेहता को ज्ञापन दिया, जिसमें प्रखंड और अनुमंडल मुख्यालय में खेल मैदान और अस्पताल की समस्याओं का उल्लेख किया गया। मंत्री ने समस्याओं की सराहना तो की,...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। विभिन्न समस्याओं को लेकर तेघड़ा विकास संघर्ष समिति द्वारा खेलमंत्री को ज्ञापन दिया गया। तेघड़ा में मंत्री सुरेन्द्र मेहता और संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय होने के बावजूद यहां कई तरह की समस्याएं वर्षों से बरकरार हैं। लोगों ने बताया कि अंग्रेजी हुकूमत के समय में कई लोग जेल गए। सीमा पर अपनी शहादत दी लेकिन यहां शहीद स्थल या स्वतंत्रता सेनानी स्थल नहीं बन पाया है। लोगों ने खेलमंत्री के समक्ष प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय में कोई खेल मैदान नहीं होने की बात भी रखी। अनुमंडलीय अस्पताल में कई विभाग के चिकित्सक नहीं होने एवं सभी तरह की जांच की व्यवस्था नहीं किए जाने की बात भी मंत्री के समक्ष रखी गई। हालांकि, खेलमंत्री ने लोगों द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर उनकी सराहना की लेकिन उक्त समस्याओं के निदान को लेकर किए जा रहे प्रयास के बारे में कुछ नहीं बताया। इससे कुछ लोगों को मायूस होना पड़ा। खेलमंत्री से कुछ लोगों ने खेल मैदान पर सार्थक जवाब सुनने की इच्छा जताई लेकिन इस मुद्दे पर भी वह कुछ नहीं कह पाए। उन्होंने केवल इतना कहा कि सबके सार्थक प्रयास से ही तेघड़ा का अपेक्षित विकास हो सकेगा। बैठक की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अनुमंडल अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने की। संचालन शशिभूषण भारद्वाज ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।