भागलपुर को हराकर तेघड़ा सेमीफाइनल में पहुंची
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि।... इससे भागलपुर को सस्ते में समेट कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित टूर्नामें
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्व राजेश सिंह एलेक्सिया कप के सेमीफाइनल में मेजबान तेघड़ा की टीम पहुंच गई। खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन और होम ग्राउंड का लाभ तेघड़ा को मिला। इससे भागलपुर को सस्ते में समेट कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेघड़ा ने शानदार 222 रनों का लक्ष्य रखा। तेघड़ा के हैप्पी को मैन ऑफद मैच चुना गया। उन्होनें शानदार 12 चौके व छह छक्के लगाते हुए 106 रन बनाकर नोट आउट रहे। जबाव में भागलपुर के खिलाड़ियों ने ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। उन्होनें मात्र 153 रनों पर ही बिखर गई। तेघड़ा के अमृतांशु की घातक गेंदबाजी के सामने भागलपुर के खिलाड़ियों द्वारा किसी तरह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाए। अमृतांशु 4 ओवर में 5 खिलाड़ियों को आउट कर भागलपुर को सख्ते में डाल दिया। मैच में अम्पायरिंग की भूमिका में अरूण लाल और नरेश पोद्दार थे। जबकि पुरूषोत्तम, निशांत भारद्वाज, मोहन गुरु आदि कई लोगों ने मैच का सफल संचालन में भरपूर सहयोग निभाया। मैच के मुख्य अतिथि डॉ अमलेंदु कुमार थे। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मौके पर राजीव कुमार सिंह, श्याम प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।