Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTeghra Administration Takes Action Against Encroachment with Bulldozers

दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाने का अभियान

तेघड़ा बाजार में शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। लगभग 11 बजे से 4 बजे तक दुकानों और घरों को तोड़ा गया। शुक्रवार की कार्रवाई के बाद कई लोग खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 22 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाने का अभियान

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा बाजार में अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध शनिवार को भी प्रशासन का बुलडोजर चला। दिन के लगभग 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार अतिक्रमण करने वालों की दुकानों व घरों को तोड़फोड़ किया गया। हालांकि, शुक्रवार को की गई कार्रवाई के बाद अधिकतर लोग खुद ही अतिक्रमण को हटाने में लगे रहे। शनिवार को प्रशासन को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई चलती रहेगी। इसलिए जिनके घर के आगे बढ़ाकर किसी प्रकार का निर्माण किया गया है वे उसे हटा लें। एसडीएम ने कहा कि बार बार नोटिस देने के बाद भी लोगों ने इसे अनसुना कर दिया था। इससे सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कई दुकानदारों ने कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई है। लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के मामले में भेदभाव किया जाना सरासर अनुचित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें