शिक्षक से बदमाशों ने रंगदारी मांगी
बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सौरभ कुमार ने रंगदारी मांगने की शिकायत की है। 2 नवंबर को कुणाल कुमार और उसके साथियों ने स्कूल में पिस्तौल दिखाकर पांच लाख रुपए की मांग की।...
बीहट। बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सौरभ कुमार ने रंगदारी मांगने को लेकर बरौनी थाना में आवेदन दिया। थाना में दिये आवेदन में कहा गया है कि 2 नवंबर को फुलवड़िया थाना के निपनिया निवासी कुणाल कुमार तीन अज्ञात व्यक्ति के साथ स्कूल समय में पहुंचकर पिस्तौल का भय दिखाते हुए पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी है। उक्त विद्यालय में ही कार्यरत जब उनकी पत्नी रिचा सिन्धु ने घटनाक्रम का वीडियों बनाने लगी तो कुणाल तथा उसके साथ आये बदमाशों ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी। जाते-जाते कुणाल कुमार ने स्कूल के एचएम तथा उनकी पत्नी समेत अन्य शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। समस्तीपुर जिला के भुसवर निवासी शिक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि इसके पहले कुणाल ने रंगदारी मांगने का मैसेज भी भेजा था। बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। प्रथमदृष्टतया मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।