Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायTake strict action in open shops by keeping the rule under lockdown

लॉकडाउन में नियम को ताक पर रखकर खुली दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करें

पेज चार लीड...कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में निर्देश देते डीएम अरविंद कुमार वर्मा। सुबह 7-11 बजे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 13 May 2021 07:41 PM
share Share

बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि

जिले के विभिन्न हिस्सों से ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बाजारों में अनुमान्य दुकानों के अलावा अन्य दुकानें भी खुली रहती हैं। ऐसे दुकानों एवं प्रतिष्ठानी पर कड़ी कार्रवाई करें। अधिकारीगण सुबह 7-11 बजे की अवधि में सब्जी मंडी एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण करने की भी कार्रवाई करें। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के अंदर भी सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर चेक प्वाइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया। ताकि अन्य दूसरे जिलों से अनावश्यक रूप से आने वाले लोगों की जांच हो सके। सभी थाना प्रभारियों को माइकिंग के माध्यम से लॉकडाउन के प्रावधानों के संबंध में लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया।

डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीओ, बीडीओ, थानाध्यक्षों समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया। जिले में कोठिंड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण वैक्सीनेशन अभियान बाधित नहीं हो। इसके लिए बीडीओ से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण सत्र स्थल पर आवश्यक संख्या में कंप्यूटर शिक्षक एवं कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति करें। इसी क्रम में उन्होंने सभी श्रेणी के पात्र लोगों को दूसरा डोज दिलवाने पर केंद्रित रहने का निर्देश दिया। कहा कि फ्रंटलाइन वर्कस श्रेणी के सभी बचे हुए पात्र व्यक्तियों का अविलंब वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण सत्र स्थलों के संबंध में प्राप्त फीडबैंक के आधार पर दिनकर भवन, बेगूसराय तथा बीआरसी, बखरी में अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाने मध्य विद्यालय गढ़पुरा में पीने का पानी तथा सत्र टेली शीट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पंचायतों में रोस्टर बनाकर सघन टेस्टिंग हो

डीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण के मामलों के ट्रेड से प्रतीत हो रहा है कि शहरी क्षेत्रों के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के मामले अधिक प्रतिवेदित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में के सिम्प्टमैटिक लोगों की ससमय पहचान कर जांच हो बल्कि पंचायतों में रोस्टर बनाकर सघन टेस्टिंग भी सुनिश्चित हो। इसी क्रम में उन्होंने सभी प्रखंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पंचायत स्तरीय सरकारी कर्मी, सेविका-सहायिका एवं विकास मित्रों के जरिए सिम्प्टमैटिक लोगों की सूचना प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को भी चौकीदार के माध्यम से ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए दैनिक आधार पर कॉविड सिम्प्टमैटिक व्यक्तियों की सूची संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का विभागीय निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य जांच को सुनिश्चित करने के साथ-साथ होम आइसोलेशन के दौरान किसी मरीज की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उससे संबंधित आवश्यक सूचना एवं दस्तावेज निर्धारित समय के अंदर जिलास्तरीय स्वास्थ्य टीम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

एंबुलेंस खरीद के लिए प्राप्त करें आवेदन

बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत प्रति प्रखंड दो एंबुलेंस के क्रय के संबंध में लिए गए निर्णय तथा आवेदनों की प्रक्रिया के संबंध में सभी प्रखंड विकास अधिकारियों की जानकारी देते हुए नए प्रावधान के तहत आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कॉविड 19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ-साथ संक्रमण से निपटने में कोविड-19 वैक्सीनेशन को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने 18-44 वर्ष आयु सीमा के लोगों को वैक्सानेशन के लिए निर्धारित स्लॉट प्राप्त करने हेतु कोविड पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से निबंधन की अपील की। कहा कि अपने आवंटित स्लॉट एवम निर्धारित तिथि को ही टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंचें। टीकारण के इस अभियान में आमजनों से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए उन्होंने कहा कि टीकाकरण स्थल पर सभी लोग सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के साथ-साथ मास्क अवश्य पहनें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें