संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बेगूसराय के कैथमा गांव में 35 वर्षीय रुपेश कुमार उर्फ बिट्टु की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वह हाल ही में भागलपुर जेल से रिहा हुआ था। रविवार को खाना खाने के बाद अचानक गिर पड़ा और निजी अस्पताल में...

बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव निवासी रामाधार कुंवर के 35 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार उर्फ बिट्टु की संदिग्ध स्थिति में रविवार की रात मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि वह कुछ दिनों पूर्व ही भागलपुर जेल से बाहर निकल कर आया था और रविवार के दिन खाया पिया और शाम में अपने घर पर अचानक गिर पड़े। उसके बाद परिजनों ने उसे उठाकर निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि 10-12 साल से जेल में था और दो तीन दिन पहले ही जेल से बाहर निकल कर आया था।
मृतक के चाचा शालिग्राम कुंवर ने बताया कि रविवार को घर में खाया पिया और शाम में अचानक गिरा। उसके बाद इलाज के लिए उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने घटना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार करते हुए बताया कि उनके माता पिता पैतृक घर कैथमा में रहते हैं और वे बेगूसराय में रह रहे हैं। बताते चलें कि बीते 16 मार्च 2023 को रूपेश कुमार उर्फ बिट्टू सहित तीन अन्य अपराधियों को अपराध का षडयंत्र रचने के आरोप में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चिलमिल गांव से गिरफ्तार किया था। तलाशी के क्रम के उसके बदमाशों के पास से अवैध हथियार, कारतूस एवं अवैध गांजा के साथ हिरासत में लिया था। उसके बाद आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।