हसनपुर मिल में 16 नवंबर से शुरू होगी गन्ना पेराई
हसनपुर चीनी मिल में गन्ना पेराई 16 नवंबर से शुरू होगी। पेराई सत्र 2024-25 के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। गन्ना विभाग के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक ने किसानों से साफ और ताजा गन्ना आपूर्ति की अपील...
गढ़पुरा। हसनपुर चीनी मिल में गन्ना पेराई 16 नवंबर से शुरू हो रही है। सोमवार को पेराई सत्र 2024-25 के लिए हसनपुर चीनी मिल के गन्ना विभाग कार्यालय परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पर्ची (इंडेंट) पूजन उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र पाल सिंह व महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक के द्वारा किया गया। वहीं पूजन के साथ ही गन्ना खरीद के लिए कैलेंडर में निर्धारित प्रारूप के अनुसार संबंधित कृषकों को गन्ना आपूर्ति चालान जारी की है। इस मौके पर कार्यपालक अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 के लिए चीनी मिल का परिचालन दिनांक 16 नवंबर से सुनिश्चित है। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन पूर्व वर्षों की भांति गन्ना उद्योग विभाग, बिहार-सरकार के दिशा-निर्देशानुसार शत-प्रतिशत कैलेंडर आधारित गन्ना खरीद के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही, उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे साफ, स्वच्छ और ताजा गन्ना ही चीनी मिल को आपूर्ति करें। वहीं महाप्रबंधक ने किसानों से चीनी के व्यवस्था में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि चीनी मिल प्रबंधन किसानों को बेहतर से बेहतर व्यवस्था देने को तैयार है। मौके पर यांत्रिकी प्रमुख टीकम सिंह, डिस्टेलरी प्रभाग प्रमुख अनुज मलिक, उपाध्यक्ष वित्त मनोज प्रसाद, उदय राज सिंह, परमवीर सिंह, आशुतोष कुमार पाठक, मदनमोहन मिश्र, तुलसी कुमार मंडल, पुनीत चौहान, रामकृष्ण प्रसाद, दीपक कुमार, अमित कुमार राय, राजेंद्र मिश्र, सतीश कुमार सिंह, सत्यार्थ शुक्ला, दिनेश कुमार सिन्हा, अजय त्रिवेदी, अभयनाथ मिश्र, रुद्रकांत सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।