छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल राशि को ले जाम किया गढ़पुरा-बखरी पथ
लीड युवा पेज::::::::आक्रोशित बच्चों ने गुरुवार को स्कूल के बाहर रोड जाम कर किया प्रदर्शन बाद सड़क पर आवागमन हुआ शुरू फोटो नं.07, गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसो गांव स्थित राजकीयकृत अयोध्या
गढ़पुरा, संवाद सूत्र। छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल राशि के लिए कुम्हारसो के राजकीयकृत अयोध्या रामकुमारी 2 विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को विद्यालय प्रधान के खिलाफ घंटों विरोध प्रदर्शन व हंगामा किया। इस दौरान लगभग तीन घंटे तक गढ़पुरा-बखरी पथ को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। छात्रों ने बताया कि उनलोगों को कक्षा नवमी तथा दशमी की छात्रवृत्ति, पोशाक राशि और साइकिल की 2022-23 व 2023-24 की राशि प्राप्त नहीं हुई है। विद्यालय प्रशासन की ओर से हम लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल रही है। जब तक इस समस्याओं का निराकरण नहीं होगा, तब तक हम लोग ऐसे ही आंदोलन करेंगे। वहीं, विद्यालय प्रधान कुमारी विजयनंदिनी का कहना है कि उनके विद्यालय में करीब एक हजार छात्र हैं। इनमें 2022-23 की राशि बच्चों को मिल गई है जबकि 2023-24 की राश बाकी है। उनका कहना है कि जिन बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति होगी उन्हें ही किसी भी प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। विद्यालय के लगभग सभी बच्चों जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत है उनका डीबीटी पोर्टल पर ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। लेकिन, पोर्टल पर जो उपस्थिति का यस और नो करने का ऑप्शन आता था। वह बहुत ही जल्दी बंद हो गया। इससे कुछ बच्चों के खाते में राशि नहीं आई। छूटे हुए छात्रों की जानकारी उन्होंने बीईओ व जिला कार्यालय संहिता डीबीटी माध्यमिक के निर्देशक को भी सूचना दे दी है। जब पोर्टल खुलेगा तो पुनः इन लोगों की भी सहायता राशि उनके खाते में आ जाएगी। वहीं, प्रखंड विकास अधिकारी हरिमोहन कुमार व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बच्चों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्हें आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।