Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsStudents of Bihar School Showcase Impressive Presentations on 40 Renowned Universities

क्रिएटिव विजन के तहत बच्चों ने विश्वविद्यालयों पर दी प्रस्तुति

फोटो नं. 06, क्रिएटिव विजन की तीसरी कड़ी में बीहट मध्य विद्यालय के बच्चों ने दी अपनी प्रस्तुति। के 40 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों पर अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति दी। देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 22 Feb 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
क्रिएटिव विजन के तहत बच्चों ने विश्वविद्यालयों पर दी प्रस्तुति

बीहट, निज संवाददाता। मध्य विद्यालय बीहट के बच्चों ने क्रिएटिव विजन कार्यक्रम के तहत शनिवार को देश के 40 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों पर अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति दी। देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों के इतिहास, शैक्षणिक उपलब्धियों व प्रवेश प्रक्रियाओं पर सारगर्भित जानकारी से संबंधित प्रस्तुति दी। तेघड़ा एवं बखरी के अनुमंडल कल्याण अधिकारी द्वय समित कुमार सुमन तथा निशांत आनंद ने प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि नवाचारी प्रयासों के मामले में बीहट मध्य विद्यालय काफी आगे की सोच रखता है। विश्वविद्यालयों से संबंधित जानकारी संबंधित प्रस्तुति बच्चों को भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए लक्ष्य तय करने में मददगार साबित होगा। अधिकारी द्वय ने कहा कि बिपार्ड में प्रशिक्षण के दौरान उन्होंनें इस विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों के बारे में दिखाए गये डॉक्यूमेंट्री को देखा था, आज प्रत्यक्ष रूप से शैक्षणिक गतिविधियों को देखने के बाद यह कहने में तनिक भी गुरेज नहीं है कि नवाचारी प्रयासों के मामले में यह विद्यालय न केवल राज्य अपितु देश भर में नजीर है। एचएम रंजन कुमार ने बताया कि क्रिएटिव विजन के जरिये बच्चों को अपने भविष्य के प्रति सोचने का अवसर प्रदान करता है। कक्षा आठ एवं सात के अंकित अर्णव, रवीश, कीर्ति, तेजस्विनी, राधा, सोनम, आंचल, तन्नू, राधिका, मुस्कान समेत कुल 40 बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें