राजकीय पॉलिटेक्निक बरौनी के छात्रों का चयन पीएसयू व एमएनसी में
पेज-चार:::::बॉटम:::::::हुआ वारिश कुमार का चयन फोटो नंबर: 17, राजकीय पॉलिटेक्निक बरौनी बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राजकीय पॉलिटेक्निक बरौनी के फाइनल इयर और पास स्टूडेंट्स का सेलेक्शन देश के...
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राजकीय पॉलिटेक्निक बरौनी के फाइनल इयर और पास स्टूडेंट्स का सेलेक्शन देश के प्रतिष्ठित पीएसयू (पब्लिक सेक्टर यूनिट) और एमएनसी (मल्टी नेशनल कंपनी) में हुआ है। इस संबंध में केमिकल विभाग के एचओडी जयरंजन ने बताया कि केमिकल ब्रांच के छात्र गोलू कुमार, वीरमणि कुमार, शुभम कुमार, रामप्रकाश भगत, वारिश कुमार (सिविल)का चयन भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक असिस्टेंट के पद पर जबकि रामप्रकाश भगत, सौरभ कुमार, वरुण कुमार, अभिषेक कुमार, संदीप कुमार, स्वतंत्र कुमार का कृभको में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। इसी ब्रांच के धीरज कुमार, ओमशंकर, रजनीश कुमार सिंह, आर्यन कुमार, अभिषेक कुमार, स्वत्रंत्र कुमार, आशुतोष कुमार का सेलेक्शन एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी में जूनियर एक्जिक्यूटिव के पद चयन हुआ है। इलेक्ट्रोनिक ब्रांच के मिट्ठू कुमार का चयन इसरो मे साइंटिस्ट के पद पर हुआ। बताया कि सत्यम कुमार का इफ्को, ईशा कुमारी और रौशन कुमार का स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, राजीव कुमार, अरविन्द कुमार का हैवी वाटर्स बोर्ड(बार्क), साकेत कुमार का एचपीसीएल मुंबई रिफाइनरी और विकास कुमार का सीपीसीएल में जूनियर एक्जिक्यूटिव के पद पर चयन हुआ है। इसी तरह इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के एचओडी शाहिद परवेज ने बताया कि ब्रांच के आठ स्टूडेंट्स ज्योति कुमारी, रूचि कुमारी, मनीषा कुमारी, सोनम कुमारी, निशु कुमारी, निधि कुमारी, कोमल कुमारी, बादल कुमार का चयन टाटा इलेक्ट्रोनिक्स के आईफोन असेम्बली प्रोसेसिंग यूनिट में हुआ है। इसके अलावा भी अलग-अलग ब्रांच के छात्रों का चयन विभिन्न नौकरियों और देश के प्रतिष्ठित संस्थान में उच्च अध्यन के लिए हुआ है। इस साल कम्पुटर साइंस डिप्लोमा के छात्र ओमप्रकाश झा ने आईआईएम रोहतक के इंटिग्रेटेड एमबीए कोर्स में एडमिशन लेकर जीपी बरौनी का नाम रौशन किया है। मीडिया प्रभारी खुशबु कुमारी ने बताया कि छात्रों की इस सफलता से संस्थान में पढ़ रहे छात्रों को और बेहतर करने के लिए मोटिवेसन मिलेगा। वहीं प्राचार्य अरविंद कुमार ने चयनित छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामना प्रेषित की। और विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का छात्र हित में हर संभव मदद देने के लिए शुक्रिया किया है.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।