Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSTF and Police Arrest Notorious Criminal Bengali Yadav in Murder Case

हत्याकांड का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

साहेबपुरकमाल में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और थाना पुलिस ने आहोक घाट के पास एक हत्याकांड के आरोपी बंगाली यादव को गिरफ्तार किया। वह 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश था और उसके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 20 Feb 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

साहेबपुरकमाल। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ व थाना पुलिस ने क्षेत्र के आहोक घाट के समीप घेरेबंदी कर हत्याकांड सहित कई स्थानीय थाना में दर्ज आपराधिक घटनाओं के फरार ईनामी बदमाश खाड़ दियारा निवासी बंगाली यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि बुधवार पुलिस को सूचना मिली कि आहोक घाट बांध के समीप हत्याकांड का अपराधी पहुंचा है। उक्त सूचना पर जिला आसूचना की टीम, थाना पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी और वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। बताया कि उसके खिलाफ में आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन अपराधी वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें