स्टाम्प पेपर की हो रही कालाबजारी
तेघड़ा में निबंधन कार्यालय परिसर में स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा नन ज्यूडिशियल स्टाम्प की कालाबाजारी हो रही है। 50 रूपये का स्टाम्प 150 रूपये और 100 रूपये का स्टाम्प 300 रूपये में बेचा जा रहा है।...
तेघड़ा,निज प्रतिनिधि। अनुमंडल एवं निबंधन कार्यालय परिसर में स्टाम्प विक्रेताओं के द्वारा खुलेआम नन ज्यूडिशियल स्टाम्प की कालाबाजारी की जा रही है। पीडित लोगों ने बताया कि 50 रूपये का स्टाम्प 150 रूपये में तथा 100 रूपये का स्टाम्प 300 रुपए में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इन दिनों आर्मी की बहाली हेतु प्रक्रिया चल रही हैं। इसमें अभ्यर्थियों को 100 रूपये के नन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर शपथ पत्र की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में स्टाम्प विक्रेताओं के द्वारा मजबूरी का फायदा उठाते हुए अभ्यर्थियों से स्टाम्प की मनमानी कीमत वसूल की जा रही है। आश्चर्य है कि अनुमंडल प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से अधिक कीमत में बिक रहे स्टांप पेपर पर अधिकारी अनजान बने हुए हैं। तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव पवन ठाकुर, संरक्षक पूर्व डीएसपी सुनील कुंवर आदि ने जिलाधिकारी से कालाबाजारी करने वाले स्टाम्प विक्रेताओं के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।