मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर लगा कैंप
भगवानपुर में शनिवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत बूथों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इसमें मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और सुधारने के लिए फॉर्म 6, 7 और 8 प्राप्त किए गए। यह कैंप...
भगवानपुर। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर शनिवार को प्रखंड के सभी बूथों पर मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इसमें छूटे हुए सभी मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 एवं नाम, आयु, पता आदि सुधार के लिए फॉर्म 8 प्राप्त किया गया। विशेष कैंप का आयोजन 24 नवंबर को भी किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि इसके अलावा नाम जोड़ने हटाने और सुधार करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन वोटर हेल्पलाइन या एनवीएसवी पोर्टल से भी आवेदन किया जा सकता है। बीडीओ ने रसलपुर, मेहदौली, चंदौर व बनवारीपुर पंचायत के विभिन्न बूथों का अनुश्रवण किया। मौके पर बीएलओ अनिल रजक, अरविंद पासवान, जय प्रकाश साह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।