बरौनी की सात पंचायतों में विशेष विकास शिविर, 525 आवेदन मिले
बरौनी में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 85 राशन कार्ड, 50 जॉब कार्ड और 150 आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। कुल 525 आवेदन...

बीहट, निज संवाददाता। डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी की सात पंचायतों के महादलित मुहल्लों में शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 85 लोगों के बीच राशन कार्ड, 50 लोगों को जॉब कार्ड, 150 को आयुष्मान कार्ड दिये गये। विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए कुल 525 आवेदन प्राप्त किये गये। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि शनिवार को अमरपुर के वार्ड 6, सिमरिया दो के वार्ड एक रूपनगर, नूरपुर के वार्ड 12, पपरौर के वार्ड एक, पिपरादेवस के वार्ड 12, मोसादपुर के वार्ड 7 तथा सहुरी के वार्ड 6 स्थित महादलित मुहल्ले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न जगहों पर हुए विशेष विकास शिविर में प्रखंड कृषि अधिकारी विजय कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति अधिकारी दीपक भारद्वाज, सीओ सूरजकांत, प्रखंड पशुपालन अधिकारी संजीव कुमार, कृषि समन्वयक नवीन कुमार, प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी पंकज कुमार, पीएचईडी के जेई मुरारी कुमार, सीडीपीओ प्रीति कुमारी समेत संबंधित पंचायत के विकास मित्र तथा पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बीडीओ ने बताया कि अगला विकास शिविर 22 अप्रैल को बरौनी के बथौली, बभनगामा, केशावे, महना, मैदाबभनगामा,नींगा तथा सिमरिया एक के महादलित मुहल्लों में होना है। बरौनी के कुल 62 महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर का आयोजन होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।