Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायSpecial Camps for Ayushman Card Registration from Nov 4-9 in Teghra

आयुष्मान कार्ड बनाने को चलेगा अभियान: एसडीएम

तेघड़ा में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 4 से 9 नवंबर तक विशेष कैंप लगाया जाएगा। छठ पर्व के अवसर पर घर लौटे लोग इस कैंप का लाभ उठा सकेंगे। एसडीएम राकेश कुमार ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर इस योजना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 2 Nov 2024 08:04 PM
share Share

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप चलाया जाएगा। छठ पर्व में बाहर रहने वाले अधिकतर लोग घर पहुंच रहे हैं। इससे छूटे हुए लोग आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। इसका ध्यान रखकर विशेष कैंप लगाया जाएगा। 4 से 9 नवंबर तक चलने वाला कैंप सभी पंचायतों में व वार्डों में कैंप लगाया जाना है। इसकी जानकारी देते हुए तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि इसको लेकर शनिवार को अनुमंडल अन्तर्गत सभी बीडीओ, एमओ, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, हेल्थ मैनेजर आदि की बैठक हुई। बैठक में कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाना सुनिश्चित किए जाने पर विचार विमर्श हुआ। एसडीएम ने बताया कि बैठक में यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी राशन कार्डधारी को ई-केवाईसी भी करवाना आवश्यक है। अगर ई- केवाईसी नहीं किया गया तो उन्हें राशन मिलने में परेशानी हो सकती है। एसडीएम के अनुसार लोगों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। छठ घाटों पर भी इसका प्रचार प्रसार करने की जिम्मेवारी दी गई है। इसकी तैयारी आरंभ कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें