Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायSpecial Campaign Day for Voter Registration in Begusarai - DM Inspects Polling Stations

बीएलओ को फार्म प्राप्ति के लिए डीएम ने दिये निर्देश

बेगूसराय में, 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के अनुसार निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत, डीएम तुषार सिंगला ने मटिहानी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 23 Nov 2024 07:51 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अर्हता तिथि- 01 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में विशेष अभियान दिवस शनिवार को डीएम ने मटिहानी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या 49 स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय पचम्बा, उत्तरी भाग मतदान केन्द्र संख्या 50 राजकीयकृत मध्य विद्यालय पचम्बा, दक्षिणी भाग मतदान केन्द्र संख्य 51 प्राथमिक विद्यालय चांदवारा पश्चिमी भाग एवं मतदान केन्द्र संख्या 52 प्राथमिक विद्यालय चांदवारा पूर्वी भाग का औचक निरीक्षण किया। डीएम तुषार सिंगला ने बीएलओ को फार्म प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी, सभी अवर निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि विशेष अभियान कार्यक्रम में सभी अधिकारी अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुये यह सुनिश्चित करेंगें कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। ताकि अधिक से अधिक फार्म-6, 7 एवं 8 की प्राप्ति की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें