सिमरिया-खगड़िया फोरलेन पर सोलर ब्लिंकर लगाने का कार्य शुरू
हिन्दुस्तान असर: कर लाइट नहीं लगाने व जहां लगाए गए उसके नहीं जलने से संबंधित खबर हिन्दुस्तान समाचार पत्र में
सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया-खगड़िया फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान महत्वपूर्ण जगहों पर सोलर ब्लिंकर लाइट नहीं लगाने व जहां लगाए गए उसके नहीं जलने से संबंधित खबर हिन्दुस्तान समाचार पत्र में छह जनवरी 2025 को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद एनएचएआई के निर्देश पर पुंज लॉयड एजेंसी के द्वारा सोलर ब्लिंकर को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान चकिया आरओबी शुरू होने से पूर्व एनटीपीसी के समीप व बीहट में आरओबी शुरू होने के पूर्व बीहट बाजार समेत कई अन्य जगह सोलर ब्लिंकर लाइट लगाने का काम शुरू किया गया है। इसके अलावा सिमरिया से बेगूसराय व खगड़िया तक फोरलेन सड़क पर जहां सोलर ब्लिंकर लाइट नहीं जल रही थी उसे मरम्मत कर दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं, मल्हीपुर चौक समेत अन्य जगहों जहां एनएच होकर गांव की सड़कें जुड़ती हैं वैसी जगह अभी तक सोलर ब्लिंकर लाइट, सड़क पेंटिंग, सांकेतिक बोर्ड, रेडियम आदि नहीं लगाया गया है। इससे अवागमन के दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि सिमरिया-खगड़िया फोरलेन सड़क पर सोलर ब्लिंकर लाइट लगाने समेत अन्य जरूरी कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।