मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए खेतों से लिया जाएगा मिट्टी का नमूना
मिट्टी नमूना संग्रहण को ले किसानों को दी जाएगी ट्रेनिंग मालीपुर, मुसेपुर, सुजानपुर, हरखपुरा, बरियारपुर, दुनही, विजय नारायण, मणिकपुर, कोरियामा और...
गढ़पुरा। निज संवाददाता
खेतों में उन्नत पैदावार को लेकर वर्ष 2021 के तहत गढ़पुरा प्रखंड की छह पंचायतों के 15 राजस्व ग्रामों में मिट्टी नमूना संग्रह किया जाएगा। इससे 880 किसान लाभान्वित होंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। प्रखंड क्षेत्र के मालीपुर, मुसेपुर, सुजानपुर, हरखपुरा, बरियारपुर, दुनही, विजय नारायण, मणिकपुर, कोरियामा और भुईधारा के क्रमश: 62-62 किसान तथा जगन्नाथपुर, शीतल रामपुर, खखरुआ, ईमादपुर और पटराहा के क्रमश: 52-52 किसानों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। कृषि समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि मिट्टी का नमूना कैसे संग्रहित किया जाएगा, इसके बारे में पूरी जानकारी किसानों को दी जाएगी। जिन किसानों के खेत की मिट्टी ली जाएगी, उसका पूरा डाटा मिट्टी ऐप पर लोड किया जाएगा।
मिट्टी संग्रहण के पश्चात उसे लैब में भेजा जाएगा और उसके बाद किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा। यह कार्ड तीन सालों के लिए मान्य रहेगा। उन्होंने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड में उन तमाम बातों का जिक्र रहता है जिससे खेत उर्वर बन सके। खेतों में किन पोषक तत्वों की कमी है उसके बारे में मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर विस्तार से ब्योरा रहता है। उन पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर किसान अच्छी पैदावार ले सकते हैं। इसको लेकर प्रतिवर्ष अभियान चलाया जाता है। भारत सरकार द्वारा संचालित यह कार्यक्रम किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पारंपरिक खेती से किसान अच्छी पैदावार नहीं ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाना आवश्यक है। इसी के तहत यह अभियान शुरू किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।