तीसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
तेघड़ा में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तीसरे दिन शांति से संपन्न हुई। लगभग 486 छात्रों ने मनोविज्ञान, भौतिकी, अंग्रेजी, संगीत, नाट्य शास्त्र, रसायन शास्त्र, गृह विज्ञान और गणित की परीक्षा दी।...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के तीसरे दिन शांति से संपन्नहो गई। होने वाली ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में शुक्रवार को लगभग 486 छात्रों ने दोनों पालियों में परीक्षा दी। पहली पारी में मनोविज्ञान, भौतिकी, अंग्रेजी तथा संगीत व नाट्य शास्त्र की परीक्षा ली गई। दूसरी पाली में रसायन शास्त्र, गृह विज्ञान और गणित की परीक्षा थी। आरबीएस कॉलेज तेयाय में परीक्षा देने आए छात्रों ने बताया कि अंग्रेजी और रसायन विज्ञान के प्रश्न कठिन थे। अंग्रेजी के तीन और रसायन विज्ञान के एक प्रश्न में छात्र बहुत देर तक उलझे रहे। भीषण ठंड में छात्रों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा दी। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गाजी सलाउद्दीन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा दे रहे छात्रों की निगरानी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।