नामांकित बच्चों का अपार आईडी निर्माण में तेजी का निर्देश
भगवानपुर में क्लास 1 से 12 तक के बच्चों के अपार आईडी निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हर छात्र का 12 अंकों का यूनिक नंबर आईडी होना अनिवार्य है। बीपीएम विवेक कुमार...
भगवानपुर। प्रखंड के विद्यालयों में क्लास 1 से 12 तक अध्ययनरत बच्चों का अपार आईडी निर्माण कार्य धीमी गति से ही रहा है। बीपीएम विवेक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार द्वारा क्लास 1 से 12 तक के नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का अपार आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत हर बच्चे का 12 अंकों का यूनिक नंबर वाला आईडी होगा। इससे शिक्षा का पूरा ब्योरा डिजिटली सामने आ जाएगा। उन्होंने सभी प्रधान को नामांकित बच्चों के अपार आईडी निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया है। जो एचएम इस कार्य में कोताही करेंगें उनके विरुद्ध उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।