Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायSince when the iron is cutting off these swords of paper ...

कब से लोहा काट रहे हैं कागज के इन तलवारों से...

अगर कभी लड़खड़ा कर गिरी भी, तो अपनी वजह से... ये पंक्ति बरौनी प्रखंड के रूपनगर गांव में कवि रामावतार यादव शक्र के जयंती समारोह के मौके पर शनिवार को...

हिन्दुस्तान टीम बेगुसरायSat, 3 Feb 2018 06:09 PM
share Share

अगर कभी लड़खड़ा कर गिरी भी, तो अपनी वजह से... ये पंक्ति बरौनी प्रखंड के रूपनगर गांव में कवि रामावतार यादव शक्र के जयंती समारोह के मौके पर शनिवार को नवोदित कवियत्री रूपम गौतम ने सुनाईं। कवि अशांत भोला ने कब से लोहा काट रहे हैं कागज के इन तलवारों से...कविता से खूब वाहवाही बटोरी।

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने खत लिखा है तेरे नाम से दर्द अपना बयां किया...सुनाकर तालियां बटोरीं। बरौनी बीडीओ ओम राजपूत ने रात अभी जारी है, अब किसकी बारी है...से देश में लेखकों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को चित्रित किया। शबनम कुमारी ने देश में नेता से बढ़कर कौन है बड़ा बेईमान... सुनाई। शंकर राय ने अब तो मैं उम्रदराज हूं, अब तो मुझमें कुछ बचा ही नहीं ....कविता सुनाई। कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से एक ओर महिलाओ पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया तो दूसरी ओर देश में फैल रही बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर नेताओं पर जमकर प्रहार किया। संचालन संजीव फिरोज ने किया। स्वागत भाषण प्रवीण प्रियदर्शी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया रामानुज सिंह ने किया।

कवि सम्मेलन में विनोद बिहारी, बबलू दिव्यांशु, मैथिली कवि श्यामनंदन निशाकर, नेहा कुमारी, राहुल शिवाय, रामकृष्ण, नवीन कुमार, रामानंद प्रसाद यादव, शंकर राय, विद्यासागर ठाकुर ने भी काव्य पाठ से दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर गंगाधर पासवान, उदयकांत यादव, प्रभु साह, सुजीत कुमार, अशोक पासवान, वकील रजक, मोहन साह, राज नंदनी, कृष्ण नंदन कुमार, बिकेश, अजीत, राज कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें