Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायSimeria-Two: Even today, 30 per cent of people in the panchayat going to the open defecation

सिमरिया-दो : पंचायत में आज भी 30 फीसदी लोग खुले में जा रहे शौच

बरौनी प्रखंड के सिमरिया दो पंचायत को ओडीएफ किए हुए तीन महीनें हो गए। लेकिन, यहां की 30 प्रतिशत आबादी आज भी खुले में ही शौच करने जाते हैं। स्थिति यह है कि...

हिन्दुस्तान टीम बेगुसरायFri, 15 Dec 2017 07:49 PM
share Share

बरौनी प्रखंड के सिमरिया दो पंचायत को ओडीएफ किए हुए तीन महीनें हो गए। लेकिन, यहां की 30 प्रतिशत आबादी आज भी खुले में ही शौच करने जाते हैं। स्थिति यह है कि लोग धड़ल्ले से सुबह-शाम हाथ में लोटा लिए खेतों में नजर आ जाएंगे। पंचायत के लोगों का कहना है कि खुले में शौच करने की आदत के साथ बहुत से लोगों को शौचालय नहीं रहने के कारण भी यह परेशानी बनी हुई है।

हालांकि जिला प्रशासन की ओर से दीवार पेंटिंग के माध्यम से पंचायत में कई जगह खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने का काम किया जा रहा है। बिंदटोली निवासी प्यारे महतो, रिंकी देवी, मिथिलेश, धनिक, बाल्मीकि आदि के घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। पूर्व वार्ड सदस्य कैलू महतो का कहना है कि शौचालय निर्माण में अनियमितता बरती गई है। पंसस प्रतिनिधि राजीव यादव का कहना है कि शौचालय निर्माण के साथ खुले में शौच जाने की सोच भी बदलनी होगी।

पूर्व मुखिया रामानुज सिंह ने कहा कि पंचायत में लगभग 95 प्रतिशत लोगों के घर मे शौचालय का निर्माण हो गया है कई ऐसे भी लोग हैं जिसके घर मे शौचालय का निर्माण करा दिया गया है। लेकिन, शौच की टंकी जल्दी भर ना जाए यह सोचकर खुले में ही जाते हैं। पूर्व मुखिया रामनंदन यादव का कहना है कि पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहों पर चाय-पान दुकान के समाने ही अधिकतर लोग खुले में शौच जाते हैं। खासकर पुरूष की संख्या में इसमें अधिक है। खुले में धड़ल्ले से शौच करने के कारण कई बार गांव में कोई गेस्ट आते हैं तो काफी खराब लगता है।

बनने के बाद भी कई शौचालय पड़े हैं बेकार

सिमरिया दो पंचायत के बिंदटोली गांव निवासी बालेश्वर निषाद का कहना है कि पिछले छह माह पहले ही शौचालय बना। लेकिन, दरवाजा, छत नहीं रहने के कारण शौचालय बेकार पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ऐसी स्थिति कई जगह है।

मुखिया सरस्वती देवी ने कहा कि जो लोग शौचालय में शौच नहीं करते हैं वैसे लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम करवाया जाएगा।

मुखिया सरस्वती देवी ने कहा कि जो लोग शौचालय के उपयोग के लिए लोगो ंको जागरूक करने का काम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें