Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSimaria Mahotsav Celebrating Cultural Heritage with Art and Rituals

रीवर फ्रंट पर दो दिवसीय सिमरिया महोत्सव आज से

केंद्र व बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक व विधान पार्षद होंगे शामिल .... विजय सिन्हा के निर्देश पर दो दिवसीय सिमरिया महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के द्वारा विभिन्न कार्यक्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 13 Nov 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम के समापन को यादगार बनाने के लिए कला संस्कृति विभाग के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के निर्देश पर दो दिवसीय सिमरिया महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के दौरान शाम पांच बजे से शुरू होकर रात नौ बजे तक चलने वाले महोत्सव में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल समेत जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी के साथ-साथ जिले के सभी विधायक व विधान पार्षद समेत जनप्रतिनिधियों को भी मौजूद रहने की संभावना है। महोत्सव का नेतृत्व डीएम तुषार सिंगला व एसपी मनीष के द्वारा किये जाने की बातें कही गई। महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा संगीत की प्रस्तुति की जाएगी। इसके बाद सिमरिया धाम के रीवर फ्रंट पर 51 हजार दीप जला दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान महोत्सव का आगाज किया जाएगा। वही अयोध्या के तर्ज पर ही सिमरिया धाम के रीवर फ्रंट पर लेजर शो के दौरान एलईडी स्क्रीन पर मां गंगा व सिमरिया धाम तथा बेगूसराय से संबंधित महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद वाराणसी के आचार्यो के द्वारा मां गंगा की विशेष महाआरती की जाएगी। कलाकारों के द्वारा गंगा महाआरती से संबंधित नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति की जाएगी। साथ ही पटना के कलाकार अनिता कुमारी व उनके टीम के द्वारा मां काली की रौद्र रूप की भी प्रस्तुति होगी। महोत्सव के दौरान बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को उनके महत्वपूर्ण गीतों व भजन को अपूर्वा प्रियदर्शी के द्वारा प्रस्तुति कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। वही शुक्रवार को बिपिन मिश्रा के टीम के द्वारा शंख व डमरू वादन की प्रस्तुति की जाएगी। पटना के कलाकारों के द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी। इसके बाद राजकीय कल्पवास मेला के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सिमरिया महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी सिमरिया धाम का दौड़ा लगातार कर रहे हैं जबकि सिमरिया धाम के रीवर फ्रंट पर भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें