Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायShort-circuit fire in the field wheat crop ashes

शॉर्ट सर्किट से लगी खेत में आग, गेहूं की फसल राख

गढ़पुरा। निज संवाददाता घटना सोमवार सुबह 11:00 बजे की है।उक्त खेत कोरैय वार्ड सात निवासी किसान अमर सिंह शंकर सिंह का है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 April 2021 06:21 PM
share Share

गढ़पुरा। निज संवाददाता

अंचल क्षेत्र के कोरैय पंचायत स्थित सुजानपुर के पसोय चौर में अगलगी की घटना में लगभग 10 कट्ठे में काटकर रखी गई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना सोमवार सुबह 11:00 बजे की है।उक्त खेत कोरैय वार्ड सात निवासी किसान अमर सिंह शंकर सिंह का है। उन्होंने बताया कि सुबह में गेहूं कटने की गई थी और उसे धूप लगने के लिए खेत में छोड़ दिया गया था। इसी क्रम में खेत के ऊपर होकर गुजर रही 11 हजार बोल्ट के तार के जंफर में शार्ट सर्किट के कारण गिरी चिंगारी से यह घटना हुई। जिस समय आग लगी वहां कोई नहीं था जब तक किसान और मजदूर गेहूं का बोझा बांधने पहुंचते तब तक सब कुछ राख हो चुका था। जिस जगह अगलगी की घटना हुई वह कोरैय पंचायत का वार्ड नंबर 15 है। धू धू कर उठ रही चिंगारी के बाद अन्य खेत में काम कर रहे मजदूरों द्वारा हल्ला करने पर लोग दौड़े और तब जाकर आग को बुझाया गया। जिस समय आग लगी हवा काफी तेज थी जिसके कारण महज 10 मिनट में 10 कट्ठे में काट कर रखी गई फसल राख हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें