Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsShahid Dinesh Singh Memorial Sports Competition Highlights from Simaria Dhama

गोला फेंक में 28 व ऊंची कूद में 42 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

फोटो नं. 07, सिमरिया में शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाती छात्रा।फेंक और ऊंची कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सिमरिया-एक पंचायत की मुखिया शिम्पी देवी ने कि

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 11 Jan 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के बैनर तले हो रही शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोला फेंक और ऊंची कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सिमरिया-एक पंचायत की मुखिया शिम्पी देवी ने किया। गोला फेंक स्पर्धा में 28 और ऊंची कूद स्पर्धा में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऊंची कूद स्पर्धा के जूनियर समूह के बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी ने प्रथम और बबली कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा बालक वर्ग में रोहित कुमार, कन्हैया कुमार व अनिकेत कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर समूह के बालक वर्ग में अंकित कुमार, सत्यम 1 और सत्यम 2 ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक स्पर्धा के जूनियर समूह के बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी, सपना कुमारी व संगम कुमारी ने और बालक वर्ग में शिवराज कुमार, रवि कुमार व सौरव कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, सीनियर समूह के बालिका वर्ग में श्वेता कुमारी, मौसम कुमारी व शिवानी कुमारी ने तथा बालक वर्ग में अंकित कुमार, नैतिक राज व गौरव कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के पहले दिन शुक्रवार को हुए कबड्डी मैच में बालक वर्ग में अमरपुर की टीम विजेता और सिमरिया की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में सिमरिया की टीम विजेता और रचियाही की टीम उपविजेता घोषित हुई। मौके पर दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, विजय चौधरी, राजेंद्र राय नेताजी, प्रवीण प्रियदर्शी, विनोद बिहारी, प्रियव्रत कुमार, मनीष कुमार, लक्ष्मणदेव कुमार, कृष्ण मुरारी, प्रदीप कुमार, सोनू कुमार, अंकित कुमार, कुंदन कुमार झा, रंजीत कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें