कोविड-19 सर्वे कार्य से शिक्षकों को रखें अलग: संघ
खोदावंदपुर/ निज संवाददाता जाति के एक नियोजित शिक्षक की बुधवार को अस्पताल में हुई मौत के बाद यह मांग शिक्षक नेताओं ने रखी है। बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,...
खोदावंदपुर/ निज संवाददाता
कोविड-19 सर्वे कार्य से शिक्षकों को अलग किए जाने की मांग शिक्षक संघ के नेताओं ने की है। खोदावंदपुर प्रखण्ड में कार्यरत महादलित जाति के एक नियोजित शिक्षक की बुधवार को अस्पताल में हुई मौत के बाद यह मांग शिक्षक नेताओं ने रखी है। बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संगठन के नेता राजेश कुमार, शम्भू कुमार झा, अमित कुमार, रमाकांत शर्मा, सितेन्द्र झा, सुरेंद्र कुमार सिंह, मो आजाद, नरेश कुमार सहनी, मनीषा कुमारी, आरती कुमारी, पूनम कुमारी, अनुभा नया आदि ने कहा कि शिक्षकों को कोविड-19 सर्वे कार्य में लगाया जाता है। उनकी प्रतिनियुक्ति क्वारंटाइन सेंटर में की जाती है जहां कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा है। इन शिक्षकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस उपाय भी नहीं किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।