भगवानपुर में किसान की लाश मिलने से सनसनी
लीड पेज 5...क परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच फ़ोटो नं. 08, भगवानपुर में किसान...
भगवानपुर।निज संवाददाता
थाना क्षेत्र के पासोपुर बहियार में शुक्रवार की सुबह 50 वर्षीय किसान की लाश मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। बाद में मृतक की पहचान चूड़ामनचक निवासी स्व. रामचन्द्र यादव के 50 वर्षीय पुत्र भोला यादव के रूप में की गई।
सूचना पाकर तेघड़ा एसडीपीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, तेयाय ओपी अध्यक्ष मनीष आनन्द ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि भोला यादव गुरुवार की देर शाम रीपर से गेहूं कटवाने घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। सुबह में पासोपुर बहियार में उनकी लाश मिली।
ग्रामीणों ने उनकी अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से लाश उक्त बहियार में फेंके जाने की आशंका जताई है। उनके गले में बिजली का तार लपेटा मिला तथा शरीर पर मारपीट के जख्म का भी निशान देखा गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को प्रखण्ड मुख्यालय के समीप पिपरा-क़ैदराबाद पीडब्ल्यूडी पथ पर रखकर सड़क जाम कर दी। इस कारण आधा घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा। गुस्साए ग्रामीण पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे। ग्रामीणों ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग उठायी।
मौके पर चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामनरेश राय आदि ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया। विधायक ने प्रशासन से अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। ओपी अध्यक्ष मनीष आनन्द ने बताया कि परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस मामले में पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक को तीन पुत्र व दो पुत्री है। तीनों पुत्र बाहर रहकर रोजी-रोटी में लगे हैं। वह गांव में अपनी पत्नी के साथ रहकर ठेका-बटइया लेकर खेती कर भरण-पोषण करता था। ग्रामीणों के अनुसार उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। उसकी पत्नी धनसुखिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उक्त परिवार बेहद गरीब है। मुखिया देवानंद पासवान ने दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की। दूसरी ओर बीडीओ मुकेश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।