अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा के लिए मांगा समर्थन
फोटो नंबर: 21 (तस्वीर के साथ लगाएं) मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के मनिअप्पा, लालपुर व हांसपुर सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोजपा...
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के मनिअप्पा, लालपुर व हांसपुर सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां भगवती का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। राजकुमार सिंह ने कहा कि एक-एक गांव के मतदाताओं में परिवर्तन की छटपटाहट दिख रही है। वे बेगूसराय जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा वोट देकर इतिहास रचने का काम करेंगे। उन्होंने जात -पात व धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष तक जो विधायक आपको सिर्फ साड़ी-धोती देकर ठगते रहे हैं। उन्होंने युवा, महिला, पुरुष एवं बुजुर्गों से अच्छी शिक्षा एवं अच्छे स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए समर्थन मांगा। युवाओं से कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में आज तक क्यों नहीं डिग्री कॉलेज खुला है। कहा कि यह प्रश्न आप स्थानीय विधायक जब वोट मांगने आएं तो उनसे पूछिए और कहिए कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का अधिकार है कि नहीं। क्षेत्र में यदि उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है तो इसका दोषी कौन है। इस अवसर पर मनिअप्पा के मुखिया टुनटुन सिंह, हांसपुर के बबलू कुमार, रुनझुन, संजीव कुमार, नीलम कुमार, श्याम कुमार सहित अन्य लोगों ने भी लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।