चार मई से माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई डीडी बिहार से
बिहार राज्य शिक्षा परियोजना के निर्देश के आलोक में बीहट व बरौनी अंचल के विभिन्न कॉलेजों व सरकारी प्रारम्भिक, माध्यमिक व उच्च्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, एचएम ने बच्चों को चार मई से डीडी...
बिहार राज्य शिक्षा परियोजना के निर्देश के आलोक में बीहट व बरौनी अंचल के विभिन्न कॉलेजों व सरकारी प्रारम्भिक, माध्यमिक व उच्च्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, एचएम ने बच्चों को चार मई से डीडी बिहार पर प्रसारित होने वाले कार्यकर्मो को देखने व सुनने की अपील कर रहे हैं। आरसीएसएस कॉलेज बीहट के प्राचार्य डा. मनोरंजन प्रसाद सिंह, एमजी हाई स्कूल बीहट के एचएम विजय कुमार सिंह, कन्या मध्य विद्यालय बीहट के एचएम मनोहर कुमार चौधरी, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असुरारी के एचएम अनिल कुमार राय, स्वामी सहजानंद सरस्वती महिला महाविद्यालय के निर्णय कुमार समेत अन्य ने बताया कि डीडी बिहार पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत पाठ्य पुस्तक पर आधारित शिक्षण कार्यक्रम का प्रसारण होना है। लॉकडाउन की अवधि में बच्चें उस शिक्षण कार्यक्रम को देख अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। वर्ग छह से आठ तक के लिए पूर्वाह्न नौ से 10 बजे तक व कक्षा नौ व 10 के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 11 वीं व 12 वीं के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे तक प्रसारण होना है। कक्षा नौ व 10 के लिए अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक तथा 11 वीं व 12 वीं कक्षा के लिए चार बजे से पांच बजे शाम तक पुर्नप्रसारण किया जायेगा। शिक्षकों ने बताया कि माध्यमिक कक्षा के लिए शिक्षण कार्यक्रम का प्रसारण 20 अप्रैल से ही प्रतिदिन डीडी बिहार पर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।