Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSearch Continues for Missing Mahadalit Woman in Budhi Gandak River

नहीं मिली तीन दिनों से गायब महिला, जांच में जुटी पुलिस

मंझौल के पबड़ा गांव की महादलित महिला की तलाश रविवार को बूढ़ी गंडक नदी में एसडीआरएफ टीम द्वारा की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। महिला के परिजनों ने शौच के दौरान डूबने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दो दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 10 Nov 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल। थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव की गायब महादलित महिला की तलाश रविवार को भी बूढ़ी गंडक नदी में एसडीआरएफ टीम द्वारा की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस संबंध में रविवार को मंझौल थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि उक्त महिला के परिजनों के द्वारा शौच के दौरान नदी में डूबने को लेकर सनहा थाना में दिया गया था। दो दिनों से खोजबीन के बावजूद उक्त महिला नदी में नहीं मिली। चेरियाबरियारपुर सीओ के द्वारा आज एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर 9:00 बजे सुबह से ही बूढ़ी गंडक में उसकी तलाश शुरू की गई। बावजूद इसके कई घंटे की मेहनत के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। अगल-बगल की जानकारी एवं विभिन्न पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें