पांच अप्रैल से प्रातःकालीन संचालित होगें स्कूल
डंडारी। निज संवाददाताके निर्देश पर जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को पांच अप्रैल से ग्रीष्मावकाश के पूर्व तक प्रातःकालीन सत्र में संचालित करने का आदेश दिया गया है। बीईओ...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 31 March 2021 08:10 PM
Share
डंडारी। निज संवाददाता
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को पांच अप्रैल से ग्रीष्मावकाश के पूर्व तक प्रातःकालीन सत्र में संचालित करने का आदेश दिया गया है। बीईओ मंजू कुमारी ने बताया की डीईओ के पत्रादेश के आलोक में प्रातःकालीन सत्र में प्रत्येक दिन विद्यालय का समय पूर्वाहन 06:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा। प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की व्यवस्था 11:30 बजे पूर्वाहन में की जाएगी। ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय का संचालन पूर्व में दिए गए आदेश के अनुरूप होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।