कमरे का ताला तोड़ 50 हजार की संपत्ति लेकर चोर फरार
मंसूरचक के गणपतौल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गोसपुर उतरी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर एम्प्लिफायर, कुर्सियाँ और इलेक्ट्रिक सामान चुरा लिया,...
मंसूरचक। प्रखंड की गणपतौल पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गोसपुर उतरी कमरा का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने सामानों की चोरी कर ली। प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र पासवान ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। एफआईआर के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल कमरा का ताला तोड़ कर एम्प्लिफायर, चार कुर्सियां,कोडलेस माइक सहित इलेक्ट्रिक सामानों की चोरी कर ली।। इससे स्कूल को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। हर दिन की भांति चार बजे स्कूल बंद कर चले गये। बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे विद्यालय पहुंचा तो कमरा का ताला टूटा पाया। सभी समान गायब पाये गये। आसपास के अभिभावकों को भी बुलवाया गया। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।