विद्यालय स्तर पर मशाल 2024 प्रतियोगिता हुई शुरू, दमखम दिखाएंगे बच्चे
सेकेंड लीड... युवा पेज... खिलाड़ियों को आगामी ओलंपिक के लिए तैयार करने का है उद्देश्य राज्य स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सी

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शहर स्थित बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल में शुक्रवार को तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल 2024 विधिवत शुरू हुई। इसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) रवींद्र साह आदि ने किया। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकार का यह लक्ष्य है कि विभिन्न खेल विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय से संकुल स्तरीय तथा इसी प्रकार जिला एवं राज्य स्तर पर कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित हो। साथ ही, इससे चुने हुए खिलाड़ियों को आगामी ओलंपिक के लिए तैयार करवाया जाय। ताकि ये भारत की ओर से शामिल हो सके। एसएसए डीपीओ ने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जहां एक और यह बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। वहीं दूसरी ओर राज्य स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सीधे नौकरी भी सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बच्चों से इस प्रतियोगिता में जुड़ने का आह्वान किया आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अधिकारियों की ओर से दीप प्रज्वलन कर तथा फीता काटकर किया गया। उसके पश्चात अधिकारी द्वय ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैदान में उपस्थित रहकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। इस मौके पर समग्र शिक्षा अभियान बेगूसराय के साधन सेवी ज्ञान प्रकाश सहित विद्यालय के शिक्षक निरंजन कुमार, अखिलेश कुमार, राजेश रंजन,कृष्णदेव कुमार, नवीन कुमार पान, रत्नेश कुमार, शशिकांत कुमार, कृतिका किरण, मिथिलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। मशाल केअंतर्गत गतिविधियों का अनुश्रवण करें बीईओ बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मशाल 2024 के अंतर्गत विद्यालय का अनुश्रवण करने का निर्देश डीईओ ने जिले के सभी बीईओ को दिया है। डीईओ ने बीईओ को जारी पत्र में कहा है कि मशाल 2024 के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर पांच विधाओं का आयोजन होगा। इसमें एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल (अंडर 14 व अंडर 16) प्रतियोगिता का आयोजन 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होगा। इसमें सभी मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के पूर्व से पंजीकृत छात्र व छात्राओं को शामिल किया जाना है। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन दिन के सात बजे से साढ़े दस बजे के बीच किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर बच्चों के लिए ओआरएस व नींब पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।