Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSchool Launches Health Magazine Arogya Mantra Promoting Healthy Eating and Hygiene

मध्य विद्यालय रतौली में विद्यालय स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य मंत्र का प्रकाशन

आयुष्मान भारत के अंतर्गत विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुरू हुआ प्रकाशन... पहले संस्करण का प्रकाशन किया गया। विद्यालय के एचएम धनंजय कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत के अंत

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 6 March 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
मध्य विद्यालय रतौली में विद्यालय स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य मंत्र का प्रकाशन

सिंघौल, निज संवाददाता। जिला के चुनिंदा विद्यालय में शुमार मध्य विद्यालय रतौली में इंद्रधनुष के बाद विद्यालय की दूसरी बाल दीवार पत्रिका आरोग्य मंत्र के पहले संस्करण का प्रकाशन किया गया। विद्यालय के एचएम धनंजय कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इस पत्रिका की शुरुआत की गई है। स्वास्थ्य दीवार पत्रिका के संपादक कुमारी कल्पना चौधरी के मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चों ने दूध के फायदे शीर्षक के अंतर्गत हल्दी वाले दूध एवं शहद के मिश्रण वाले दूध के नियमित सेवन से शरीर में शुगर लेवल बैलेंस रहने से संबंधित आलेख को समाहित किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षात्मक भोजन के रूप में टमाटर, पपीता, गाजर, पालक के सेवन को शरीर के लिये फायदेमंद बताया गया है। वहीं जंक फूड पिज्जा, बर्गर, फ्रैंस फ्राईज, कोल्ड ड्रिंक का सेवन नहीं करने की सलाह दी गई है। बच्चों ने प्रेरक प्रसंग शीर्षक में बाहरी सौंदर्य को नकारते हुए मनुष्य के आंतरिक सौंदर्य को ही सच्चा सौंदर्य बताया है। आरोग्य मंत्र के इस पहले संस्करण में बच्चों ने योग के लाभ शीर्षक में सचित्र योग से होने वाले लाभ में रक्त प्रवाह के बेहतर होने, रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास, कॉलेस्ट्रॉल संतुलन सहित बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने व माइग्रेन जैसी बीमारी से बचाव का माध्यम बताया है। विद्यालय के बच्चों ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान व उचित आहार के सेवन को अत्यधिक जरूरी बताते हुए तमाम वर्जनाओं को तोड़ते हुए ऊंची उड़ान भरने का संदेश अपने बाल कूँची के माध्यम से दिया है। पत्रिका में जहां एक ओर बच्चों ने सौ रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई का मंत्र अपनी कविता के माध्यम से दिया है वहीं दूसरी ओर सभी तरह के बाल अधिकारों को लिपीबद्ध किया है। बढ़ती जनसंख्या के लिये खाद्ध पदार्थों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डॉन्ट वेस्ट फूड का संदेश भी बच्चों ने बहुत ही खूबसूरती के साथ दिया है। आरोग्य मंत्र के इस पहले अंक में आर्यन राज,कोमल कुमारी, श्रृष्टि ,जिया,मोनिका,चुलबुल, आर्यन कुमार,तनीसा,शिवानी आदि ने बेहतरीन कार्य किया है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजीव रंजन, पल्लवी कुमारी, के एम सुनीता, शंकर पंडित, मुकुंद कुमार सिंह, अजय वियोगी, प्रियंका कुमारी, सुश्री पल्लवी कुमारी, अशोक कुमार पासवान, सचिन कुमार एवं जयमाला कुमारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।