सभ्य व कुशल नागरिकों से ही खुशहाल बनेगा राष्ट्र: सीजीएम
बॉटम:::::::: पटना सर्किल के सीजीएम के.वी. बंगरराजू, डीजीएम गया विश्वरंजन आचार्य, क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रजकिशोर कुमार व अन्य
बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। सभ्य व कुशल नागरिकों से ही राष्ट्र खुशहाल बनेगा। इस मामले में बेगूसराय जिला मुख्यालय से सटे पश्चिम उलाव स्थित एसओएस बालग्राम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ये बातें बुधवार को एसबीआई पटना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक के.वी. बंगरराजू ने बेगूसराय शहर से सटे पश्चिम एसओएस बालग्राम में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने बताया कि सच्चे अर्थों में एसओएस बालग्राम आज के दौर में मानवता की मिशाल है जहां बेसहारा बच्चों को बेहतर परवरिश दी जा रही है। बालग्राम परिसर में उन्होंने पौधरोपण भी किया। इससे पहले मुख्य महाप्रबंधक ने डीजीएम गया विश्वरंजन आचार्य के साथ जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा व बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप शाखा पहुंचकर वहां उपभोक्ताओं को मिल रही बैंकिंग सेवा का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को ग्राहक सेवा को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रजकिशोर कुमार ने बताया कि विभिन्न वजहों से बेसहारा हुए बच्चों को एसओएस बालग्राम में रखकर पारिवारिक माहौल में भरण-पोषण की सुविधा व शिक्षा-दीक्षा देने के साथ ही उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्हें कुशल बनाया जाता है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत एसओएस बालग्राम के सौ बच्चों बच्चों के लिए पांच कंप्यूटर सेट, स्कूल बैग एवं स्वेटर आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसबीआई गया जोन के उपमहाप्रबंधक विश्व रंजन आचार्य, भारतीय स्टेट बैंक बेगूसराय क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रजकिशोर कुमार द्वारा भी पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसओएस बालग्राम के स्टेट हेड शेखर मालाकार ने की। मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के प्रशांत कुमार, घनश्याम पंकज एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।