Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायSankalp of Prime Minister and Chief Minister Transforms Simaria Ganga Dham into Spiritual and Cultural Hub

सांसद ने एम्स शिलान्यास के बाद गंगा में की पगड़ी विसर्जित

दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लिया था संकल्प... आशीर्वाद लेते सांसद गोपाल जी ठाकुर सिमरिया धाम, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि मंत्र और मुख्यमं

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 15 Nov 2024 08:17 PM
share Share

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि मंत्र और मुख्यमंत्री की सोच से विकसित हो रहा सिमरिया गंगा धाम न केवल मोक्ष, आध्यात्मिक और संस्कृति की पावन भूमि है। बल्कि यह मनोकामना की सिद्धि का भी केंद्र बन गया है। दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए पगड़ी बांध चुके वहां के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री द्वारा एम्स के निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद सिमरिया में गंगा स्नान के बाद पगड़ी विसर्जित की है। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे। पगड़ी विसर्जन करने के बाद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि दरभंगा एम्स निर्माण पूरा होने के बाद मिथिला क्षेत्र की दशा और दिशा बदल जाएगी। साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के भविष्य की चिंता कर हमने इसके निर्माण के लिए अपने मन में संकल्प लिया और प्रतीक के रूप में पगड़ी बांधी थी। अब उसकी स्वीकृति, वित्तीय मंजूरी, जमीन हस्तांतरण तथा शिलान्यास कार्यक्रम के पूरा होने के बाद एम्स निर्माण का मेरा संकल्प पूरा हुआ। मां गंगा की साक्षी मानकर अब इस पगड़ी को गंगा में विसर्जन कर रहा हूं। एम्स निर्माण के लिए अपने संकल्पों के संबंध में उन्होंने कहा कि वे इसके लिए कई वर्षों से संघर्षरत थे। इसके निर्माण की औपचारिकताओं को तेजी से पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-केंदीय स्वास्थ्य मंत्री तथा बिहार के मुख्यमंत्री के साथ भारत सरकार एवं बिहार सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों से दर्जनों बार मिलकर अपनी बात रखी। इसके बाद सांसद ने कार्तिक कल्पवास मेला क्षेत्र में जाकर पचाढ़ी महंत राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा, धेरुख महंत महामंडलेश्वर अवध किशोर दास, महंत ललित दास, बेनीपुर महंत राम विनोद दास, अंटौर महंत श्यामसुंदर दास, गाहर महंत सदानंद दास, कोर्थू महंत अमर दास एवं महंत प्रेम शरण जी से मिलकर आशीर्वाद लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें