Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSanitation work stopped in the city before Corona

कोरोना से पहले ही नगर में थम गया सेनेटाइजेशन का काम

बखरी। निज संवाददाता लेकिन इसके एक दिन बाद ही बंद कर दिया गया। नगर परिषद इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 30 April 2021 07:10 PM
share Share
Follow Us on

बखरी। निज संवाददाता

कोरोना की दूसरी लहर में नगर प्रशासन द्वारा सैनेटाइजेशन के काम में लापरवाही बरती जा रही है। पिछले वर्ष के मुकाबले में इस बार कुछ ज्यादा ही शिथिलता बरती जा रही है। बीते 26 तारीख को यहां सेनेटाइजेशन का काम जोर शोर से शुरू किया गया, लेकिन इसके एक दिन बाद ही बंद कर दिया गया। नगर परिषद इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। एक के बाद एक नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। बावजूद इस तरह से लापरवाही बरती जा रही है। अगर समय रहते हुए व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, तो स्थिति इससे भी विकराल देखने को मिल सकती है। इधर मामले में बीडीओ सह नगर के प्रभारी कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि सैनिटाइजेशन के लिए नगर में ब्लीचिंग पाउडर और सोडियम हाइपोक्लोराइड उपलब्ध है। कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है, सैनेटाइजेशन प्रत्येक दिन करेंगे। खासकर कंटेंटमेंट जोन के इलाकों में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक दिन काम की तस्वीर उन्हें शेयर करेंगे। मालूम हो कि कोरोना संक्रमित होने के बाद नगर के कार्यपालक अधिकारी राजेश पासवान अवकाश पर चले गए हैं। हाल ही में नगर का प्रभार बीडीओ को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें