दुकान से मिठाई के नमूने जांच को भेजा
बखरी। निज संवाददाता के बाद यह कार्रवाई की गई है। उसकी दुकान से पांच प्रकार की मिठाइयों के नमूनों को जब्त करते हुए...
बखरी। निज संवाददाता
दो युवकों की मौत के बाद फरकिया बस स्टैंड के समीप सील की गई दुकान से अधिकारियों ने मिठाई के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। फूड इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार दुकानदार बिरजू सहनी के ठीक होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उसकी दुकान से पांच प्रकार की मिठाइयों के नमूनों को जब्त करते हुए कोलकाता स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया है। बताया कि दुकान में रखी शेष मिठाई को दुकानदार द्वारा खराब हो जाने की वजह से नष्ट कर दिया गया है। पूछताछ के दौरान दुकानदार ने बताया कि वह खगड़िया जिला के जलकौरा से पेड़ा तथा मंझौल से लाल वाला लड्डू होलसेल में खरीदते हैं। विदित हो कि होली के एक दिन बाद यहां दो युवकों की मौत हो गई थी। साथ ही, बिरजू सहनी नामक शख्स गंभीर रूप से बीमार था। उसका इलाज बेगूसराय के अस्पताल में चल रहा था। इसके बाद अधिकारियों ने फरकिया बस स्टैंड के समीप स्थित बिरजू की दुकान बीके स्वीट्स को सील कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।