Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSadar SDO took stock of dam and Ganga Ghat

सदर एसडीओ ने लिया बांध व गंगा घाट का जायजा

सदर एसडीओ ने लिया बांध व गंगा घाट का जायजा संजीव कुमार चौधरी ने विभिन्न गांव से गुजरने वाले तटबंध व गंगा घाट का जायजा लिया। उन्होंने सिहमा, खोरमपुर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 21 May 2021 07:40 PM
share Share
Follow Us on

मटिहानी। एक संवाददाता

संभावित बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने विभिन्न गांव से गुजरने वाले तटबंध व गंगा घाट का जायजा लिया। उन्होंने सिहमा, खोरमपुर, चाक, छितरौर, नयागांव व कौआ कोल गांव की तरफ जाने वाले गुप्ता बांध का जायजा लिया। एसडीओ ने बताया कि खोरमपुर पंचायत के गंगा घाट में पूर्व के दिनों कटाव निरोधी कार्य कराया गया था। कटाव रोकने के लिए संवेदक के द्वारा गंगा किनारे जियो बैग में बालू भरकर जमा किया गया था। बालू पानी मे अधिक करंट होने के कारण गिर गया है। उसे ठीक कराने का निर्देश जल संसाधन विभाग के इंजीनियर को दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि गोरगामा से कौआ कोल गांव की तरफ जाने वाली बांध में मरम्मत का कार्य चला रहा था। निर्माण कार्य अभी बंद मिला है। इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी जाएगी। उन्होंने अधिकारी को बाढ़ को बांध का बराबर जायजा लेने सहित अन्य निर्देश दिए। मौके पर सीओ उपेन्द्र कुमार, बीडीओ भुवनेश मिश्र आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें