Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRoads in Vishwanath Nagar Begusarai in Horrific Condition Due to Drainage Issues
विश्वनाथ नगर में नारकीय स्थिति
पैनल के लिए::::::बेगूसराय। शहर के वीआईपी मोहल्लों में शुमार विश्वनाथ नगर मोहल्ले में सड़क की बदहाली और नाला का पानी मुख्य पथ पर बहने से नारकीय स्थिति बनी हुई है। दिवाकर सिंह, पुप्पक कुमार आदि ने बताया...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 17 Jan 2025 07:54 PM
बेगूसराय। शहर के वीआईपी मोहल्लों में शुमार विश्वनाथ नगर मोहल्ले में सड़क की बदहाली और नाला का पानी मुख्य पथ पर बहने से नारकीय स्थिति बनी हुई है। दिवाकर सिंह, पुप्पक कुमार आदि ने बताया कि पहले इस मोहल्ले की सड़क बेहतर थी लेकिन जब से मुख्य सड़क के बीचोंबीच नाला का निर्माण कराया गया तभी से व्यवस्था बदहाल बनी हुई है। विश्वनाथ नगर की जर्जर हुई मुख्य सड़क पर बहते नाला के पानी के बीच से ही प्रतिदिन हजारों राहगीर आवागमन करने को अभिशप्त हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।