ऐतिहासिक होगा राजद का बेगूसराय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
बेगूसराय के बाघा स्थित वार्ड-29 में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्षद मुकुल सरदार ने की। इसमें बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाने और 17 जनवरी को कार्यकर्ता...
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के बाघा स्थित वार्ड-29 के पार्षद के आवासीय परिसर कार्यालय में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता राजद नेता व पार्षद राजदीप कुमार उर्फ मुकुल सरदार ने की। संचालन बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामविनोद यादव ने किया। इसमें विचार विमर्श के बाद बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने व 17 जनवरी को बेगूसराय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन को एतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया। राजद नेता व पार्षद मुकुल सरदार ने कहा हमलोग राजद के बफादार व जमीन स्तर पर कार्य करने वाले सिपाही हैं। सामाजिक न्याय के प्रनेता लालू यादव ने गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक समाज हक और अधिकार और आवाज देने का काम किये हैं। उनके विचारों को राजद के हमसभी सिपाही मिलकर वैसे लोगों तक पहुंचाने के लिए सारी ताकत झोंक देंगे। पहले की तरह ही इस वर्ष भी 17 जनवरी को बाघा में राजद नेताओं के अलावा सामाजिक न्याय से जुड़े लोगों का समागम होगा। मौके पर राजद के प्रधान महासचिव रामसखा महतो, छात्र राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण पटेल, महानगर प्रधान महासचिव अभिराम सिंह, महावीर यादव, जनार्दन यादव, अमरजीत यादव, शभू शर्मा, राजकमल सहनी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।