Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRJD will support party-backed candidates

पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को सहयोग करेगा राजद

वीरपुर। निज संवाददाता खिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को खुलकर सहयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 15 March 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

वीरपुर। निज संवाददाता

राजद कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक सोमवार को वीरपुर में हुई। इसमें संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया गया। आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी पर विशेष चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि चुनाव के दौरान सभी पंचायतों में मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को खुलकर सहयोग किया जाएगा। उनके लिए पार्टी कार्यकर्ता अभी से तैयारी करेंगे। सर्वसम्मति से जिला पार्षद सुल्ताना बेगम को एक बार फिर वीरपुर से जिला पार्षद का प्रत्याशी बनाए जाने का निर्णय लिया गया। पार्टी के राज्य महासचिव अशोक यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव में योग्य व ईमानदार उम्मीदवारों की पहचान सुनिश्चित कर उनके लिए काम करना शुरू कर दें। बैठक की अध्य्क्षता जिला महासचिव अर्जुन यादव ने की। मौके पर गेन्हरपुर के पूर्व मुखिया सुखराम महतो,पूर्व जिला पार्षद विपिन कुमार पासवान, राम कैलाश सिंह, पुर्व मुखिया रामकृपाल महतो,राहुल कुमार,बाल्मीकि यादव,सुबोध यादव,मुकेश पासवान,मो.हसमत,सूरज यादव,उमाशंकर यादव,आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें