राजद की सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री व रसोई गैस 500 में: मोहित
तेघड़ा विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक सिमरिया-दो पंचायत में हुई। जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने वादा किया कि राजद सरकार बनी तो बिहारवासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, पेंशन बढ़ाई जाएगी, और अनाज...
सिमरिया धाम, एक संवाददाता। तेघड़ा विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को बरौनी प्रखंड की सिमरिया-दो पंचायत के कसहा-बरियाही गांव में हुई। जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि राजद की सरकार बनी तो बिहार वासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। वृद्ध एवं दिव्यांगजनों की पेंशन 400 से 1500 रुपए किया जाएगा। पांच किलो की जगह पर 10 किलो अनाज फ्री मिलेगा। माय बहन योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2500 का मासिक अनुदान और 900 रुपए में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा। श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामानन्द प्रसाद ने कहा कि एक बूथ पर दो कार्यकर्ता जो सक्रिय सदस्य होंगे, उन्हें दल के कार्यक्रम को घर-घर ले जाना है। अध्यक्षता सत्यदेव राय ने की। संचालन राज कुमार राय ने किया। मौके पर कृष्णनंदन देहाती, उदयकांत यादव, अमरजीत कुमार पप्पू, राजन चौधरी, जितेंद्र ठाकुर, शबाना खातून, मो. जब्बार आलम, अनिल यादव, विजय कुमार, कर्मशील कुमार, नीतू देवी, दुलारचंद यादव, राम उपकार सिंह, अविनेश कुमार, मुकेश सिंह, बबलू निषाद, अशोक यादव, मो. इसराइल अंसारी, देव कुमार, जिप सदस्य नीतीश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।