बखरी विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी देने का प्रस्ताव पारित
अकहा ररिऔना में राजद की विधानसभा बैठक हुई, जिसमें सुरेश प्रसाद यादव ने अध्यक्षता की। जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने और वृद्धापेंशन को 1500 रुपये करने का वादा किया। बखरी...
नावकोठी, निज संवाददाता। अकहा ररिऔना में राजद की विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। अध्यक्षता सुरेश प्रसाद यादव ने की। संचालन हरेराम कुशवाहा ने किया। जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि राजद सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत पर चलता है। आसन्न विधान सभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनती है तो माय बहिन मान योजना के तहत 2500 रूपये प्रतिमाह महिलाओं को देने, वृद्धापेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रूपये प्रतिमाह करने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने सहित नौजवानों को नौकरी देने की बात कही। ज्यादा से ज्यादा लोगों पार्टी सदस्य बनाने का आह्वान किया गया। सर्वसम्मति से बखरी विधानसभा सीट से राजद को टिकट देने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष गंगाराम महतो, दिलीप यादव, पप्पू सिंह, सुरेंद्र पासवान, अशोक साह, मो इकबाल, अब्दुल कुद्दुस, अजय सिंह, सज्जन सहनी, मो शकील, प्रेमचंद यादव, राजेश कुमार, मो बिस्मिल्लाह, बनारसी महतो, हदीस खातून आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।