गढ़हरा रेलवे कॉलोनी में एटीएम की मांग
गढ़हरा रेलवे कॉलोनी में आज तक कोई बैंक और एटीएम स्थापित नहीं हुआ है, जिससे हजारों रेलकर्मियों और उनके परिजनों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम के लिए उन्हें पांच किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 10 Jan 2025 09:08 PM
गढ़हरा(बरौनी)। रेलवे कॉलोनी गढ़हरा में आज तक एक भी बैंक और एटीएम स्थापित नहीं हो सका है। इस कारण हजारों रेलकर्मियों व उनके परिजन को परेशानी हो रही है। लोगों को एटीएम सुविधा के लिए करीब पांच किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जबकि गढ़हरा कॉलोनी में डाकघर व थाना है। लोगों ने डीआरएम व एसबीआई के अधिकारी से इस संबंध में कई बार बात की। वहीं रेलवे कार्य निरीक्षक गढ़हरा संजय वर्मा ने बताया कि कुछ माह पूर्व रेल विभागीय निर्देश पर गढ़हरा रेलवे मार्केट में एटीएम के लिए स्थल चयन कर रिपोर्ट भेजा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।