पोखर दुर्गा स्थान से रोशनी इलेक्ट्रिक दुकान तक आजतक नहीं बना नाला, परेशानी
कचहरी रोड अंबेडकर चौक के पूर्वी दिशा के दुकानदारों को झेलनी पड़ रही है परेशानी... यह जिला जज से लेकर जिले के सभी विभागों के आला अधिकारियों का आने जाने का मुख्य मार्ग। लेकिन दुर्भाग्य है

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर का सबसे व्यस्तम रोड में एक कचहरी रोड। यह जिला जज से लेकर जिले के सभी विभागों के आला अधिकारियों का आने जाने का मुख्य मार्ग। लेकिन दुर्भाग्य है इस रोड में अंबेडकर चौक के समीप पोखर दुर्गा स्थान से रोशनी इलेक्ट्रिक दुकान तक आज तक नाला ही बना। इससे समझा जा सकता है कि यहां के दुकानदारों व निवासियों को किस हद तक परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। हो सकता है कि नगर निगम प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया हो, न ही स्थानीय वार्ड पार्षद ने इसे गंभीरता से लेने का प्रयास किया हो। स्थानीय लोगों का दर्द है कि नगर निगम को टैक्स देने के नाम पर इस सड़क से जुड़े दुकानदार व मकान ऑनर आगे रहते हैं। लेकिन सुविधा के नाम पर एक नाला भी नहीं बनाया जा सका। मिश्रा एंड सन्स दुकान के ऑनर राकेश शंकर मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद से निगम हुआ। लेकिन करीब 300 मीटर की दूरी में आजतक एक नाला नहीं बनाया गया। इस ओर कई बार नगर आयुक्त से लेकर मुख्य पार्षद से शिकायत की गयी। जबकि हमलोग शहरी क्षेत्र के सबसे पुराने मकान ऑनर हैं। ऐसा भी नहीं है कि दुकान गली में है व नाला बनाना संभव नहीं है। नाला के लिए प्रयाप्त जगह है। प्रतिदिन दुकान के अंदर के पानी को बाहर कैसे निकाला जा रहा है इसकी पीड़ा कभी निगम सुनने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने मानसूनी वर्षा पूर्व मुख्य नाला बनाने की मांग मुख्य पार्षद से की है। रोशनी इलेक्ट्रिक दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि दक्षिण से उनकी दुकान तक नाला तो बना है लेकिन इसकी सफाई नहीं हुई है। उनकी दुकान से उत्तर दिशा में आजतक नाला नहीं बनाया गया है। यह दुर्भाग्य की बात है। मोबाइल दुकानदार गुड्डू कुमार ने बताया कि वी मार्ट से लेकर रोशनी इलेक्ट्रिक दुकान तक मुख्य नाला नहीं बनाया गया है। पूरब दिशा के दुकानदारों से लेकर 25 से अधिक परिवार इस पीड़ा को वर्षों से झेलते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर का यह मुख्य मार्ग व सबसे अधिक वयस्तम सड़क है। लेकिन नाला नही बनाया जाना दुर्भाग्य है। उन्होंने मुख्य पार्षद से प्राथमिकता के आधार पर हर हालत में वर्षा पूर्व मुख्य नाला निर्माण कराने की मांग की है। कहती हैं मुख्य पार्षद यदि कचहरी रोड में कुछ दूरी पर आजतक नाला नहीं बना है तो यह दुर्भाग्य है। आजतक स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी ही नहीं दी गयी कि वहां आजतक नाला नहीं बना है। पत्रकार के द्वारा जानकारी दी रही है कि करीब 300 मीटर की दूरी में नाला नहीं बनाया गया है। इसमें जेई को स्पॉट जांच के लिए भेजा रहा है। रिपोर्ट सही पाया गया हो जितना जल्द होगा उतना ही जल्द नाला का निर्माण कर दिया जाएगा। पिंकी देवी, मुख्य पार्षद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।