छौड़ाही के पांच ग्राम कचहरी में न्यायमित्रों की होगी नियुक्ति
सहुरी, सिहमा, शाहपुर, सावंत व नारायणपीपड़ में रिक्त है पद... इस बावत डीएम के निर्देश पर बीडीओ ने प्रखंड के 5 ग्राम कचहरी में आरक्षण के आधार पर नियोजन का रोस्टर जारी
छौड़ाही, एक संवाददाता। पंचायती राज विभाग के अपर सचिव के आदेश के आलोक में छौड़ाही प्रखंड में रिक्त पड़े न्यायमित्र के पदों पर नियोजन हेतु आवेदन पत्र लेने की प्रकिया आरंभ हो चुकी है। इस बावत डीएम के निर्देश पर बीडीओ ने प्रखंड के 5 ग्राम कचहरी में आरक्षण के आधार पर नियोजन का रोस्टर जारी भी कर दिया है। इनमें सहुरी में अनारक्षित महिला, सिहमा में पिछड़ा वर्ग, शाहपुर में अनारक्षित, सावंत में अनुसूचित जाति व नारायणपीपड़ में अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाना है। न्याय मित्र के नियोजन के लिए ग्राम कचहरी के सचिव द्वारा अभ्यर्थियों के पैनल की मेधा सूची तैयार की जाएगी और मेधा सूची में विधि स्नातक के अंकों को आधार माना जाएगा। इसके साथ ही नियोजन के लिए अनुमोदन समिति गठित की गई है जिसमें ग्राम कचहरी के सरपंच को अध्यक्ष तथा पंचों को सदस्य व ग्राम कचहरी सचिव को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। बीडीओ रामपुकार यादव ने बताया कि बीपीआरओ को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इनकी देखरेख में 24 दिसंबर तक अभ्यर्थियों के आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार कर 30 दिसंबर को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आपत्ति 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक लिया जाएगा। प्राप्त आपत्ति का निराकरण 15 से 17 जनवरी तक किया जाएगा और 18 जनवरी को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर 10 से 22 जनवरी तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।