बछवाड़ा: ग्राम कचहरी के सात सीटों पर होगी न्याय मित्रों की बहाली
बछवाड़ा में ग्राम कचहरी के लिए न्याय मित्रों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। विभिन्न पंचायतों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। आवेदकों की आयु 25 से...
बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत ग्राम कचहरी के सात सीटों पर न्याय मित्रों की बहाली की तैयारी शुरू कर दी गई है। ग्राम कचहरी रुदौली, भीखमचक, फतेहा, रानी-तीन, दादुपुर, चमथा-दो व चमथा-तीन पंचायत में रिक्त न्यायमित्र के पदों पर नियोजन के लिए 30 नवंबर से विहित प्रपत्र में आवेदन जमा कराए जाएंगे। ग्राम कचहरी रुदौली में अनुसूचित जाति महिला, भीखमचक में अत्यंत पिछड़ा वर्ग, चमथा-तीन अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला, फतेहा अत्यंत पिछड़ा वर्ग, रानी-तीन अनारक्षित, चमथा-दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला तथा दादुपुर में आर्थिक रूप से कमजोर महिला आवेदकों के लिए न्याय मित्र के पद आरक्षित किए गए हैं। बीडीओ अभिषेक राज ने बताया कि आवेदक भारत का नागरिक व बिहार राज्य के बेगूसराय जिले के स्थाई निवासी होने चाहिए। आवेदक की उम्र सीमा 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 25 वर्ष व अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में प्रखंड पंचायती राज अधिकारी बछवाड़ा के कार्यालय में 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) कार्यालय अवधि में प्राप्त किए जाएंगे। औपबंधिक मेधा सूची 16 से 19 दिसंबर तक तैयार किए जाएंगे। मेधा सूची का प्रकाशन 20 दिसंबर व आपत्ति 20 दिसंबर से 4 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। आपत्ति का निराकरण 6 जनवरी से 10 जनवरी तथा मेधा सूची का प्रकाशन 11 जनवरी को किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।