किसान हत्याकांड में रीपर ड्राइवर आरोपित
भगवानपुर। तेयाय ओपी क्षेत्र के चूड़ामनचक निवासी 50 वर्षीय भोला यादव की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में शनिवार को थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक की पत्नी धनसुखिया देवी ने...
भगवानपुर। तेयाय ओपी क्षेत्र के चूड़ामनचक निवासी 50 वर्षीय भोला यादव की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में शनिवार को थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक की पत्नी धनसुखिया देवी ने अपने ही ग्रामीण रीपर चालक मिथिलेश राय को आरोपित किया है। प्राथमिकी के अनुसार रीपर चालक मिथिलेश राय गेहूं कटवाने के लिए भोला यादव को गुरुवार की रात घर से बुलाकर ले गया। गेहूं काटने के दौरान ही मशीन से दवा देने के कारण उनकी मौत हो गई। साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से भोला की लाश को बहियार में फेंक दिया। गर्दन में तार लपेट दिया। ओपी अध्यक्ष मनीष आनन्द ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मिथिलेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विदित हो कि शुक्रवार की सुबह पासोपुर बहियार में एक झाड़ी से भोला यादव की लाश मिली थी। वह गुरुवार रात से ही लापता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।